संभल, सितम्बर 14 -- कैलादेवी थाना क्षेत्र के ग्राम मूसापुर में लाखों के बैंक बकाया जमा न करने पर प्रशासन ने शनिवार को कुर्की की सख्त चेतावनी मुनादी कर दी। इस कार्रवाई का नेतृत्व सिटी मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार सोनी ने किया। कार्रवाई से ग्रामीणों में हड़कंप मचा रहा। ग्राम के अकीदन पत्नी किफायतुल्ला और किफायतुल्ला पुत्र सबकतुल्ला पर कुल 50 लाख रुपये का बैंक का केसीसी बकाया है। वहीं, आरिफ पुत्र भूरा पर 15 लाख रुपये का बकाया है। बकाया जमा ने करने पर बैंक ने आरसी काट ली थी, लेकिन अन्य बकाया राशि अब तक जमा नहीं हुई। एक सप्ताह पूर्व राजस्व विभाग को आरसी प्राप्त हुई। सिटी मजिस्ट्रेट ने गांव में जाकर मुनादी कराई और बकाया जमा करने की अंतिम चेतावनी दी। उन्होंने स्पष्ट किया कि निर्धारित समय तक बकाया राशि जमा नहीं करने पर प्रशासन कुर्की कार्रवाई करेगा। इस...