मेरठ, नवम्बर 10 -- मवाना। रविवार सुबह मवाना थानाक्षेत्र के ग्राम मुबारिकपुर में ग्रामीणों के बीच उस समय हड़कंप मच गया जब एक खेत में करीब दस फीट लंबा विशालकाय अजगर दिखाई दिया। ग्राम निवासी सुशील के खेत में अजगर निकलने से खेतों में काम कर रहे किसानों में दहशत फैल गई। ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से लगभग एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद अजगर को सुरक्षित रूप से पकड़ लिया और टीम ने उसे जंगल के सुरक्षित क्षेत्र में छोड़ दिया। वहीं, वन विभाग ने लोगों से अपील की है कि ऐसे वन्यजीव दिखने पर स्वयं कोई कार्रवाई न करें बल्कि तत्काल विभाग को सूचना दें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...