बिजनौर, अप्रैल 30 -- ग्राम पंचायत मुबारकपुर टप्पा भारती में एनएच-74 से जंगल की ओर जाने वाले मुख्य मार्ग पर चल रहे खड़ंजा निर्माण कार्य को लेकर ग्रामीणों में रोष है। आरोप है कि मार्ग को ऊंचा करने के बजाय ठेकेदार ने करीब डेढ़ फीट तक गहरा खोद दिया गया है। जिससे रास्ता अब नहर बनता जा रहा है। गांव के देवेंद्र कुमार, पवन कुमार, नरेंद्र कुमार, बीरबल सिंह, बबलू कुमार, प्रदीप सिंह, आलोक कुमार सहित कई किसानों ने एसडीएम को दिए शिकायती पत्र में बताया कि यह मार्ग चार गांवों के हजारों बीघा खेत और जंगल से जुड़ा हुआ है। इस रास्ते का खराब होना उनकी फसलों और आजीविका पर असर डालेगा। ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि कुछ निजी स्वार्थों के चलते दो-तीन जगहों पर रपटा डलवाने की योजना है, जिससे बरसात में जलभराव होगा और फसलें खराब होंगी। ग्रामवासियों ने एक व्यक्ति प...