मुरादाबाद, मई 2 -- ग्राम मुख्तयारपुर नवादा स्थित विद्यालय में छात्र-छात्राओं का टीकाकरण किया गया। स्वास्थ्य विभाग ने टीकाकरण आवश्यक बताते हुए इसके प्रति सभी को जागरूक किया। मुख्तयारपुर नवादा के मां भगवती स्कूल में शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों द्वारा छात्र-छात्राओं का टीकाकरण किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉक्टर राजीव चौधरी ने बताया कि सरकार द्वारा 24 अप्रैल से 5 मई तक टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है जिसमें शुक्रवार को ग्राम मुख्तयारपुर नवादा नवादा के विद्यालय में कक्षा 5 से से 10 तक के छात्र छात्राओं को टीकाकरण कराया गया। उन्होंने बताया कि स्टाफ को 75 बच्चों को टीकाकरण का टारगेट दिया गया था जिसमें स्वास्थ्य विभाग के स्वास्थ्य कर्मियों ने काली खांसी व डिप्थीरिया आदि का टीकाकरण कराया गया। इस मौके पर एएनएम सना खात...