मेरठ, नवम्बर 25 -- मवाना। ग्राम मामीपुर के ग्रामीणों ने सोमवार को तहसील में प्रदर्शन किया। उन्होंने मांग उठाई कि तीन गांवों मामीपुर, किशोरपुर व मखदूमपुर के सामने मुख्य रास्ता गंगा के पानी से कट गया था। यहां पर अभी भी पानी भरा हुआ है। ग्रामीणों ने इस रास्ते को ठीक करने के लिए मिट्टी का भराव डालने की अनुमति दिलाने की मांग की ताकि गन्ने से भरे वाहन मुख्य रास्ते से गुजर सके। उन्होंने एसडीएम मवाना को ज्ञापन दिया। ग्रामीण सीताराम, धर्मपाल, सोनू, नेत्रपाल, बिजेन्द्र सिंह, कोशिन्द्र कुमार, ऋषिपाल, मोहित, मदन, कृष्ण ने कहा कि कटान के कारण मुख्य मार्ग का बड़ा हिस्सा बाढ़ के पानी में बह गया है और शेष बचा हिस्सा बेहद खतरनाक तथा संकरा हो चुका है। इससे न सिर्फ गन्ना वाहन प्रभावित है बल्कि रोजमर्रा की आवाजाही भी बाधित हो रही है। ग्रामीणों ने बताया कि यद...