शामली, नवम्बर 10 -- थानाभवन क्षेत्र के गांव मादलपुर में रविवार को एक विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। शिविर में करीब 400 महिला एवं पुरुषों की जांच अनुभवी चिकित्सकों की टीम द्वारा की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री सुरेश राणा ने फीता काटकर शिविर का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य जागरूकता से ही समाज को सशक्त बनाया जा सकता है। प्रत्येक व्यक्ति को समय-समय पर स्वास्थ्य परीक्षण अवश्य कराना चाहिए। उन्होंने सभी डॉक्टरों और सहयोगी टीम का आभार व्यक्त किया। जिन्होंने नि:स्वार्थ भाव से ग्रामीणों की सेवा की। पूर्व मंत्री सुरेश राणा ने शिविर के दौरान उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाएं, जैसे आयुष्मान भारत कार्ड आदि का ला...