मेरठ, जनवरी 25 -- मवाना। ग्राम भोहड़पुर में शनिवार को गोवंश का अवशेष मिलने से सनसनी फैल गई। जानकारी मिलते ही राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंचकर जमकर हंगामा किया। सूचना पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया। क्षेत्र के ग्राम भोहड़पुर में लंबे समय से गोकशी की जा रही है। शनिवार को एक झोपड़ी के अंदर गोवंश का अवशेष मिलने की सूचना से हड़कंप मच गया। इस पर बजरंग दल के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और हंगामा किया। इस दौरान आरोपी का बेटा गोमांस लेकर फरार हो गया। हंगामे की जानकारी पर मटोरा चौकी प्रभारी ज्ञानेन्द्र सिंह, मवाना थानाध्यक्ष पूनम जादौन पहुंची। उन्होंने कार्यकर्ताओं को समझा-बुझाकर शांत किया गया। आश्वासन दिया कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। इस मौके पर राष्ट्रीय बजरंग दल के महानगर म...