संभल, अक्टूबर 21 -- सोमवार को थाना हजरत नगर गढ़ी क्षेत्र के ग्राम बैटला में नन्हे पुत्र मुरारी प्रजापति 36 वर्ष की गांव के बाहर स्थित तालाब के किनारे संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जबकि दीपावली का पर्व होने के कारण लोग खुशी मना रहे थे मुरारी के घर में खुशी की जगह मातम छा गया परिजन का रो रो कर बुरा हाल है पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर देर शाम पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था मृतक अविवाहित था। नन्हे की मौत की सूचना पर माँ माया देवी का रो रोकर बुरा हाल हो गया। नन्हे के बड़े भाई ग्राम बैटला निवासी जोत सिंह द्वारा पुलिस को दी गई तहरीर में बताया गया है कि नन्हे सोमवार की सुबह आठ बजे घर से गया था शाम को चार बजे ग्राम बैटला निवासी हरवीर ने घर आकर सूचना दी कि गांव के बाहर नहर के किनारे स्थित सिंघाड़े के तालाब पर पन्नी की झोपड़ी पड़ी हुई है नन्हे सुबह...