रुद्रपुर, नवम्बर 12 -- किच्छा, संवाददाता। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने ग्राम बरा में बगैर लाइसेंस संचालित अस्पताल के खिलाफ कार्रवाई करते हुए नोटिस दिया है। टीम ने अस्पताल में भर्ती दो मरीजों को जिला अस्पताल में रैफर कर दिया। बीते मंगलवार सायं सीएमओ कार्यालय के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुधीर गुप्ता ने स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ अस्पताल में छापेमारी की। अस्पताल में मौजूद कर्मचारी टीम को वैध कागजात दिखाने में असमर्थ रहा। जिसके बाद टीम ने सितारगंज सीएचसी के डॉ. अभिनव और डॉ. स्वाति शर्मा को मौके पर बुला कर अस्पताल में भर्ती दो महिला मरीजों को स्वास्थ्य परीक्षण कराया। परीक्षण के बाद दोनों मरीजों को जिला अस्पताल में रेफर कर दिया। सीएमओ टीम ने अस्पताल संचालक को नियमों के उल्लंघन के चलते नोटिस जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दु...