शाहजहांपुर, जनवरी 27 -- शाहजहांपुर। ग्राम प्रहरी चौकीदारों ने खिरनीबाग रामलीला मैदान पर 6 सूत्रीय समस्याओं को लेकर धरना प्रदर्शन किया। जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया। चौकीदारों ने ज्ञापन में बताया कि वर्ष 2017 में साइकिल मरम्मत के लिए 1300 दिए जाते थे। उसके बाद अब हम लोगों को साइकिल मरम्मत के लिए मात्र 800 रुपये ही दिए जाते हैं, जो की गलत है। इसके अलावा मृतक आश्रितों को नौकरी पर रखे जाने की मांग की। जिन व्यक्तियों को नियुक्ति पत्र नहीं दिए गए हैं उन्हें नियुक्ति पत्र दिलवाएं जाएं। थाने की पुलिसकर्मियों द्वारा हम लोगों से व्यक्तिगत काम लिए जाते हैं। मजदूरों की तरह काम करवाया जाता है। अभद्रता की जाती है। उस पर रोक लगाई जाए। चौकीदारों ने कहा कि उनकी मांगे नहीं मानी गई तो वह धरना प्रदर्शन करने को बाधित होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...