उन्नाव, दिसम्बर 19 -- उन्नाव। एसपी की अध्यक्षता में रिजर्व पुलिस लाइन में आयोजित गोष्ठी में जनपद के सभी थानों ग्राम प्रहरियों को उनके कर्तव्यों एवं दायित्वों के संबंध में जानकारी दी गई। अधिकारियों ने थाना क्षेत्रों में प्रभावी निगरानी बनाए रखने, संदिग्ध व्यक्तियों एवं गतिविधियों पर सतत दृष्टि रखने, समय से पुलिस को सूचना देने तथा ग्रामीण स्तर पर कानून-व्यवस्था बनाए रखने में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। एसपी जय प्रकाश सिंह ने ग्राम प्रहरियों को पुलिस व्यवस्था की महत्वपूर्ण कड़ी बताते हुए उनके कार्यों की सराहना की तथा सतर्कता एवं अनुशासन के साथ कार्य करने का आह्वान किया। गोष्ठी के बाद अधिकारियों ने ग्राम प्रहरियों को कार्य सुविधा के मद्देनजर 81 नई साइकिलें, कंबल एवं सीटी वितरित की गईं। यह सामग्री उन्हें क्षेत्रों मे...