अंबेडकर नगर, नवम्बर 3 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत पात्रों को कोटे से खाद्यान्न मुहैया कराने का प्राविधान है लेकिन यहां तो ग्राम प्रधान ही गरीबों को मिलने वाला राशन डकार रहे हैं। यह मामला टांडा विकास खंड के बलरामपुर ग्राम पंचायत से जुड़ा हुआ है। बलरामपुर ग्राम प्रधान के परिवार में अन्त्योदय राशन कार्ड प्रचलित है। वह प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत राशन का नि:शुल्क लाभ ले रहे हैं। ग्रामवासी अजय ने इस आशय की शिकायत जिलापूर्ति अधिकारी से की है। शिकायती पत्र में कहा है कि ग्राम प्रधान की पत्नी कुमारी चंदा उपाध्याय द्वारा कोटे से प्रतिमाह अन्त्योदय कार्ड पर राशन उठाया जाता है। जबकि राशन का लाभ अपात्र को न मिले इसके लिए जिलाधिकारी ने पूरे जनपद में राशनकार्ड का सत्यापन करने का निर्देश दिया था। इसके बावजूद बलरामप...