जौनपुर, जुलाई 10 -- मछलीशहर, हिन्दुस्तान संवाद। कोतवाली पुलिस ने गांव के मतरी गांव निवासी एक दलित युवक की पिटाई के आरोप में ग्राम प्रधान पर एसी एसटी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामला चुनावी रंजिश को लेकर बताया जा रहा है। गांव निवासी सोनू कुमार ने मंगलवार की सुबह कोतवाली में तहरीर देकर आरोप लगाया कि बीते वर्ष से प्रधानी चुनाव को तैयारी चल रही थी। वर्तमान ग्राम प्रधान रियासत अली, उनके छोटे भाई इमरान और चाचा कल्लू खां अक्सर मुझे चुनाव नहीं लड़ने की धमकियां देते थे। उनकी बात नहीं मानने पर जान से मारने की धमकी के साथ कहते थे। धमकियों को नजर अंदाज किए तो मंगलवार की रात गांव के रास्ते पर मुझे रोककर तीनों ने लाठी डंडे से पिटाई की। सिर में गंभीर चोट के कारण सीधे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया...