पीलीभीत, नवम्बर 12 -- पीलीभीत। विकासखंड पूरनपुर की ग्राम पंचायत पिपरा मुजप्ता के शिकायतकर्ता श्रीपाल पुत्र कन्धई लाल पशुशेड के लिए पात्र पाए गए। पर उन्हें अपात्र दर्शाकर कागजों में हेरफेरी कर उनके ही नाम के व्यक्ति श्रीपाल पुत्र मिश्रीलाल का पशुशेड बनवा दिया गया। इसकी शिकायत पात्र व्यक्ति श्रीपाल पुत्र कन्धई ने आईजीआरएस के अलावा संबंधित विभाग में ब्लॉक व जिला स्तर पर अधिकारियों के सामने रखी थी। पर सुनवाई नहीं हुई। तब लोकपाल मनरेगा से शिकायत की गई। मनरेगा लोकपाल ने निर्णय जिला कार्यक्रम समन्वयक/डीएम को पालन करने के लिए भेज दिया है। आदेश में कहा गया कि श्रीपाल पुत्र कन्धई पशुशेड योजना के लिए पात्र हैं। शिकायतकर्ता का पशुशेड बनवााय जाए। अपात्र व्यक्ति श्रीपाल पुत्र मिश्रीलाल का पशुशेड बनवाया गया, जिसमें दुरुपयोगित मजदूरी धनराशि कुशल/अकुशल 12...