अंबेडकर नगर, जनवरी 19 -- दुलहूपुर, संवाददाता। जैतपुर थाना क्षेत्र में घर से शौच के लिए निकली एक महिला के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने ग्राम प्रधान समेत तीन लोगों के खिलाफ छेड़छाड़, गाली-गलौज और मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पीड़िता के अनुसार वह अपने परिवार की एक महिला सदस्य के साथ बीते शनिवार की रात्रि करीब आठ बजे शौच के लिए जा रही थी, तभी रास्ते में पहले से घात लगाए बैठे प्रवीण कुमार उर्फ दद्दू, श्रीकांत व सुभाष ने उसके साथ अभद्र व्यवहार करना शुरू कर दिया। विरोध करने पर आरोपियों ने अश्लील हरकतें करते हुए गाली-गलौज की और मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया। पीड़िता के शोर मचाने पर जब परिवार का एक सदस्य बीच-बचाव के लिए पहुंचा तो आरोपियों ने उसके साथ भी मारपीट की। हल्ला-गुहार सुनकर जब गांव के अन...