रांची, नवम्बर 20 -- बेड़ो, प्रतिनिधि। थाना परिसर में गुरुवार को सोशल पुलिसिंग कार्यक्रम के तहत ग्राम प्रधानों और ग्रामीण पुलिस चौकीदारों की संयुक्त बैठक पूर्व शिक्षा मंत्री बंधु तिर्की की अध्यक्षता में हुई। जिन्होंने ग्राम प्रधानों को समाज को नई दिशा देनेवाला महत्वपूर्ण और जिम्मेदार पद बताया। उन्होंने कहा कि ग्राम प्रधानों को अपने अधिकारों और कर्तव्यों की जानकारी होनी चाहिए, इनमें गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखना, विवादों का समाधान करना, विकास कार्यों की निगरानी, और सरकारी योजनाओं का सही क्रियान्वयन शामिल हैं। डीएसपी अशोक कुमार राम ने कहा कि बैठक का उद्देश्य पुलिस और जनता के बीच आपसी समझ बढ़ाना है, ताकि आपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाई जा सके। उन्होंने कहा कि गांव में होनेवाले छोटे-छोटे अपराधों को बैठक कर सुलझाने का प्रयास करना चाहिए। डीएस...