रुद्रपुर, जनवरी 11 -- पंतनगर। जवाहर नगर के ग्राम प्रधान मोहन पांडे ने रविवार को अपने समर्थकों के साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने उन्हें भाजपा का पटका पहनाकर पार्टी में शामिल कराया। ग्राम प्रधान पांडे ने कहा कि धामी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और क्षेत्र में राजेश शुक्ला की सक्रियता से प्रेरित होकर उन्होंने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है। इस मौके पर कुंदन अधिकारी, धन सिंह कोरंगा, शंकर जोशी, डॉ. रिंकू शर्मा, प्रकाश बिष्ट, अनिल वर्मा समेत कई लोगों ने भाजपा की सदस्यता ली। कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष पिंकी डिमरी, नगर पालिका अध्यक्ष सचिन शुक्ला सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...