रुद्रपुर, सितम्बर 8 -- रुद्रपुर, संवाददाता। सोमवार को किच्छा रोड स्थित एक होटल में ब्लॉक प्रमुख रीना गौतम की अध्यक्षता में रुद्रपुर ब्लॉक के ग्राम प्रधानों की बैठक आयोजित हुई। बैठक में क्षेत्रीय विकास, पंचायत स्तर पर समन्वय और जनहित के मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक के दौरान ग्राम आनंदपुर के वरिष्ठ प्रधान वीरेंद्र यादव को सर्वसम्मति से ग्राम प्रधान संगठन का अध्यक्ष चुना गया। दानपुर के प्रधान मंदीप वर्मा ने अध्यक्ष पद के लिए अपनी दावेदारी पेश की थी, लेकिन बाद में सामूहिक हित को ध्यान में रखते हुए अपना नाम वापस ले लिया। संगठन के अन्य पदाधिकारियों में कविता तिवारी, विनीत सोलंकी और नाजिया खान उपाध्यक्ष, छत्रपाल कश्यप वरिष्ठ उपाध्यक्ष, मनविंदर सिंह महासचिव, जबकि नेहा पुजारा, आशीष यादव, रेखा और दीपा कांडपाल सचिव चुने गए। मो. उस्मान को कोषाध्यक्ष ...