कौशाम्बी, अप्रैल 22 -- अखिल भारतीय प्रधान संगठन द्वारा सोमवार को दिये गए समस्याओं के ज्ञापन को डीएम मधुसूदन हुल्गी ने संज्ञान में ले लिया है। मंगलवार शाम उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों के साथ बैठक समस्याओं के निस्तारण में त्वरित कार्रवाई किये जाने का निर्देश सम्बंधित विभागाध्यक्षों को दिया। उन्होंने ने मनरेगा योजनान्तर्गत कराये गये कार्यों की मजदूरी एवं सामग्री के भुगतान के सम्बन्ध उपायुक्त मनरेगा को सख्त निर्देश दिया कि शासन से धनराशि अवमुक्त होते ही सभी मनरेगा मजदूरो की लम्बित मजदूरी तत्काल उनके बैंक खाते में भेज दी जाय। सामग्री मद की समस्त लम्बित मांग के सापेक्ष बिल वाउचर्स फीड कराते हुये भुगतान कराना सुनिश्चित करें। हिदायत दिया कि भविष्य में किसी भी मजदूर की मजदूरी व सामग्री का भुगतान शासकीय कार्मिक की शिथिलता की वजह से लम्बित रहता है त...