मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 24 -- बुढाना तहसील के गांव मुंडभर में ग्राम प्रधान और सचिव के द्वारा पंचायत भवन का निर्माण कार्य पूर्ण नहीं कराया गया है। जबकि वर्ष 2023 में उक्त निर्माण कार्य कराने के लिए शासन स्तर से करीब 18 लाख रुपए की धनराशि प्राप्त हुई थी। वहीं जो निर्माण कार्य मौके पर हुआ है उसमें डीपीआरओ रेनू श्रीवास्तव को काफी अनियमितता मिली है। उन्होंने इस मामले में कडी नाराजगी जताते हुए ग्राम प्रधान और सचिव को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। वहीं एक सप्ताह के अंदर उक्त कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए है। उधर डीपीआरओ ने महिला सफाई कर्मचारी को भी सस्पेंड किया है। बुढाना के गांव मुंडभर में पंचायत भवन बनाने के लिए शासन ने वर्ष 2023 में 18 लाख की धनराशि जारी की थी। उक्त धनराशि से पंचायत भवन का निर्माण कार्य शुरू करा दिया गया। करीब दो साल बीतने के ...