देवघर, नवम्बर 18 -- देवघर,प्रतिनिधि। इनडोर स्टेडियम देवघर परिसर में सोमवार को ग्राम प्रधान-मूल रैयत संघ की मासिक बैठक संघ के जिलाध्यक्ष श्यामाकांत झा की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान बैठक में विभिन्न प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया। इस संबंध में संघ के जिलाध्यक्ष ने कहा कि सभी प्रधानी मौजा, मूल रैयती मौजा का गैर मजरुवा, खास, गोचर, नाला, रोड, बांध आदि का सीमांकन कराया जाए। ग्राम प्रधान-मूल रैयतों द्वारा दिए गए आवेदन पर अविलंब कार्रवाई की जाए। सभी अंचलों में ग्राम प्रधान-मूल रैयतों का ऑफ लाइन किया जाए, ताकि मौजा का राजस्व सरकार को जमा हो सके। संतालपरगना कास्तकारी अधिनियम 1949 की धारा 47,48 संताल परगना के सभी 6 जिलों में एक समान लागू किया जाए। ग्राम प्रधान-मूल रैयत प्रधान की सम्मान राशि 4 हजार रुपए से 10 हजार रुपए किया जाए का प्रस्ताव पा...