देवघर, सितम्बर 7 -- सारठ। अंचलाधिकारी कृष्ण चन्द्र सिंह मुंडा ने प्रखंड सभागार में ग्राम प्रधान मूल रैयतों के साथ शनिवार को बैठक की। इस दौरान उन्होंने सभी ग्राम प्रधानों को भूमि लगान वसूली करने व सरकारी भूमि पर अतिक्रमण होने पर अंचल में लिखित शिकायत देने समेत अन्य कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। ग्राम प्रधानों ने लंबित सम्मान राशि भुगतान की मांग की। इसपर सीओ ने एलॉटमेंट उपलब्ध नहीं होने की बात कही। इसके अलावे ग्राम प्रधानों ने जाति, आवसीय, आय प्रमाण-पत्रों में चिन्हित करने, विकास कार्यों में भागीदारी, जरूरतमंद ग्राम प्रधानों को अबुवा आवास उपलब्ध कराने समेत अन्य कई प्रस्ताव अंचलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया। बैठक में अंचल नाजिर फिलिप चौड़े, ग्राम प्रधान अशोक झा, गौरीशंकर सिंह, कृष्णानन्द राय, बद्री यादव, सहदेव राव, सोनालाल किस्कू, पंचानन्द पां...