शाहजहांपुर, दिसम्बर 2 -- जरियनपुर में ग्राम प्रधान देवेन्द्र यादव पर हुए हमले को पांच दिन बीत चुके हैं, लेकिन पुलिस अभी तक किसी भी आरोपी तक नहीं पहुंच सकी है। हमले के बाद से प्रधान की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है, वहीं गांव में सुरक्षा को लेकर दहशत और पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे हैं। तारापुर निवासी प्रधान देवेन्द्र यादव को 27 नवंबर की रात करीब 11 बजे फर्रुखाबाद-मुरादाबाद स्टेट हाइवे पर तारापुर मोड़ के पास गोली मारी गई थी। सिर में लगी गोली का डॉक्टरों ने आपरेशन कर निकाल दिया, लेकिन फिर भी हालत गंभीर बनी हुई है। उनके भाई और पूर्व प्रधान बीरेन्द्र यादव ने बताया कि देवेन्द्र अभी भी सामान्य रूप से बोल नहीं पा रहे हैं और स्वास्थ्य में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है। इस मामले में गांव के ही अतर सिंह, परमानन्द उर्फ लालू, अतुल तथा दो अज्ञात लोग...