हापुड़, जून 1 -- पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने ग्राम प्रधान व उसके साथियों पर अपहरण और दुष्कर्म का मुकदमा वापस न लेने पर उसे जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने इस संबंध में एसपी से मामले की शिकायत की है। एसपी ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं। पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि 20 मई को उनकी नाबालिग पुत्री को गांव के ही दो युवक परचून की दुकान से अगवा कर ले गए थे। इस संबंध में उन्होंने थाना पिलखुवा पर मुकदमा दर्ज कराया था। 25 मई को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उनकी पुत्री को बरामद कर लिया था। पुत्री ने उसे बताया था कि ग्राम प्रधान ने पिता को जान से मारने की धमकी देकर उसके साथ दुष्कर्म किया था। स्थानीय पुलिस द्वारा पुत्री के मेडिकल व अन्य कानूनी प्रक्रियाएं कराई गई थी। लेकिन ग्राम प्रधान के प्रभाव में आकर पुल...