बिजनौर, जुलाई 2 -- बिजनौर। मंडावर के गांव रतनपुर रियाया के निवासियों ने ग्राम प्रधान पर भावनाएं भड़काकर गांव का शांतिपूर्ण माहौल बिगाड़ने का आरोप लगाया है। ग्रामवासियों ने एसपी को पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। बुधवार को मंडावर के गांव रतनपुर रियाया निवासी गोविन्द, टीकम व सुरेश आदि का कहना है कि ग्राम निवासी गोविन्द के घर के प्रांगण में एक पुराना पीपल का पेड़ है, जहां शनिदेव का छोटा मंदिर भी स्थित है। कुछ समय पूर्व मंदिर में स्थापित प्रतिमा खंडित हो गई थी। जिसके बाद ग्रामीणों ने नई प्राण प्रतिष्ठा की योजना बनाई। लेकिन ग्राम प्रधान द्वारा प्रशासन को भ्रामक जानकारी देकर प्रतिमा की स्थापना रुकवा दी गई, जिससे ग्रामीणों की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। गांववालों का कहना है कि उक्त मंदिर गोविन्द की निजी भूमि पर स्थित है। जिसके वैध कागजात भी उनके...