संभल, जुलाई 5 -- विकासखंड असमोली की ग्राम पंचायत हरिपुर मिलक की ग्राम प्रधान नीशू देवी पर मनरेगा योजनाओं में धांधली और सरकारी धन के गबन का आरोप लगाया गया है। यह आरोप ग्राम निवासी शूरवीर सिंह ने शुक्रवार को ग्राम ऐंचौड़ा कंबोह में आयोजित जन चौपाल के दौरान जिलाधिकारी डॉ. राजेन्द्र पैंसिया को शिकायती पत्र सौंपकर लगाए। शिकायती पत्र में आरोप लगाया गया है कि ग्राम प्रधान नीशू देवी अपने पति रवि कुमार, ससुर विक्रम सिंह, चचेरे ससुर पीतम और जेठ सतेन्द्र के साथ मिलकर मनरेगा योजनाओं में फर्जीवाड़ा कर रही हैं। शिकायतकर्ता के अनुसार, सरकारी कार्यों में निर्धारित बजट का एक तिहाई हिस्सा भी सही ढंग से नहीं लगाया गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि गांव में बनी सड़क, नाली और पंचायत भवन की बाउंड्री वॉल जैसे निर्माण कार्यों में घटिया और पुरानी ईंटों का उपयोग किया...