पाकुड़, फरवरी 24 -- थाना क्षेत्र के खांपुर पंचायत के राघोपाड़ा गांव के दर्जनों महिलाओं ने सोमवार को थाना पहुंचकर ग्राम प्रधान के दबंगई एवं मनमानी का शिकायत किया। ग्रामीण सुहागिनी सोरेन, सहेली मरांडी, तालामय टुडू, बड़की हांसदा, बाले हेम्ब्रम, शांति मरांडी ने बताया कि गांव के ग्राम प्रधान मुर्मू के द्वारा उन लोगों के साथ दबंगई करते हुए खास जमीन पर लगाया गया बांस एवं अन्य पेड़ पौधों को काटकर बंगाल के लोगों के पास बेच देते है। साथ ही खलिहान में रखे सरसों के फसल को तहस-नहस कर दिया जाता है। ग्राम प्रधान की मनमानी एवं दबंगई के कारण ग्रामीण काफी परेशान है। विरोध करने पर उसके द्वारा जान मारने की धमकी देते हुए गाली-गलौज किया जाता है। खास जमीन को अपना कह कर गुंडागर्दी करता है। वहीं तालामय टुडू ने बताया कि उसे आवास योजना का लाभ मिला है। खास जमीन पर आवा...