रुडकी, जुलाई 30 -- भगवती निवासी ग्राम हरजौली जट ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनकी पुत्रवधू पिंकी हरजौली जट की वर्तमान ग्राम प्रधान हैं। ग्राम प्रधान 28 जुलाई की सुबह गांव में बने एक मिनी स्वास्थ्य केंद्र पर अपने द्वारा कराए गए निर्माण कार्य का निरीक्षण करने गई थीं। आरोप है कि वहां पहले से मौजूद कुसुम ने अपनी पुत्रवधू रश्मि और पुत्र अंकित के साथ मिलकर ग्राम प्रधान पिंकी पर हमला कर दिया। अंकित के हाथ में देसी तमंचा था, जबकि कुसुम और रश्मि के पास धारदार हथियार थे। हमले में पिंकी को गंभीर चोटें आई हैं। घायल अवस्था में उन्हें तत्काल जिला अस्पताल हरिद्वार ले जाया गया, जहां उनकी स्थिति की गंभीरता को देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें रेफर कर दिया। भगवती की तहरीर के आधार पर पुलिस ने कुसुम, रश्मि और अंकित के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इंस्पेक्टर शा...