कौशाम्बी, दिसम्बर 28 -- कोखराज थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति ने बताया कि पड़ोसी उसकी बेटी के गायब होने की अफवाह उड़ा रहा था। 25 दिसंबर को प्रधान के साथ घर जाकर उससे इस बाबत पूछताछ की गई। इस दौरान आरोपी उत्तेजित हो गया और अपने दो बेटों व पत्नी के साथ मिलकर गाली-गलौज करने लगा। विरोध करने पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। इससे प्रधान को चोटें आईं। आरोपी ने हत्या जैसी धमकी भी दी। मामले की शिकायत पर मुकदमा कायम कर पुलिस ने घायल प्रधान का मेडिकल करा दिया है। थाना प्रभारी चंद्रभूषण मौर्य का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...