नई दिल्ली, जुलाई 17 -- यूपी के अमरोहा में फर्जीवाड़ा कर बुलंदशहर न्यायालय में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी का पद हासिल करने वाले पखरपुर गांव निवासी युवक के मामले में नया खुलासा हुआ है। बताया जा रहा है कि युवक नियुक्ति से पहले यहां गांव में ग्राम प्रधान के पद पर तैनात था। नियुक्ति हासिल करने के लिए उसने अपने पद से भी इस्तीफा दे दिया था। अब पूरा खुलासा होने पर ग्रामीणों के साथ ही पंचायत अफसरों के बीच भी हड़कंप मचा है। युवक पर केस दर्ज हो गया है। स्थानीय स्तर पर भी मामले में जांच शुरू करने की बात कही जा रही है। गौरतलब है कि बुलंदशहर जिले में अमरोहा निवासी एक युवक के फर्जीवाड़ा कर कोर्ट में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी का पद हासिल कर लिए जाने का मामला बीते दिनों सामने आया था। सत्यापन समिति के स्तर पर कराई गई जांच में ज्वाइनिंग करने वाले अभ्यर्थी का फोटो,...