हापुड़, अगस्त 8 -- जिला गाजियाबाद के कवि नगर निवासी मोहित गर्ग ने कोतवाली क्षेत्र के गांव छिजारसी ग्राम प्रधान मुनेंद्र राठी पर 12 लाख रुपये की रंगदारी मांगने की शिकायत एसपी कुंवर ज्ञानजय सिंह से की। एसपी के आदेश के बाद कोतवाली पुलिस ने ग्राम प्रधान मुनेंद्र राठी समेत उनके साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मोहित गर्ग ने बताया कि गांव खेडा में 830 वर्ग गज का प्लॉट खरीदा था। जिसके बाद से उनका मालिक काबीज चला आ रहा है। प्लॉट पर निर्माण कराना शुरू किया, तो गांव छिजारसी के ग्राम प्रधान मुनेंद्र राठी ने निर्माण कार्य को रूकवा दिया था। जिसके बाद थाना दिवस में एसडीएम को शिकायत की गई थी। इसके बाद मामले की जांच की तो एसडीएम ने उनके पक्ष में आदेश पारित कर दिया था। प्रधान लगातार 12 लाख रुपये की रंगदारी मांग रहा था। रंगदारी देने से इंकार किया, तो ...