सहारनपुर, जुलाई 29 -- सहारनपुर। नानौता देहात की ग्राम प्रधान पर हिमामपुर सरकारी स्कूल की भूमि पर अवैध कब्जा करने के मामले में बेदखली आदेशों के साथ क्षतिपूर्ति के तौर पर 38.25 लाख रुपए का बड़ा जुर्माना लगा है। सहायक कलक्टर प्रथम श्रेणी/तहसीलदार रामपुर मनिहारान के इस आदेश के खिलाफ ग्राम प्रधान ने डीएम कोर्ट में अपील की थी लेकिन डीएम मनीष बंसल ने सुनवाई के बाद तहसीलदार के जुर्माने व बेदखली आदेश को सही मानते हुए, राहत देने से इनकार कर दिया है। प्रधान पर बेदखली व जुर्माने की कार्रवाई का आदेश क्षेत्र में जमकर वायरल हो रहा है। मामला नानौता देहात गांव के स्कूल की 1000 वर्गमीटर जमीन का है जिस पर अवैध तरीके से कब्जा कर ग्राम प्रधान नीरज पत्नी अनुराग पुंडीर ने मकान बना रखा है। मामला स्थानीय स्तर पर पहले से ही चर्चा में था, लेकिन 7 मई 2025 को जब तहसी...