देवरिया, जून 18 -- बरहज, देवरिया। तहसील क्षेत्र के ग्राम देऊवारी के ग्रामप्रधान चिंता देवी ने मंगलवार को उपजिलाधिकारी विपिन कुमार द्विवेदी को एक शिकायती पत्र सौंपा, जिसमे गाँव के लेखपाल पर चकरोड की पैमाइश के लिए रुपये मांगने का आरोप लगाया है। दो दिन पूर्व ग्राम मौना गढ़वा के ग्राम प्रधान ने भी इसी लेखपाल पर एसडीएम से रुपये मांगने की शिकायत की थी। पत्र में कहा गया है कि लेखपाल द्वारा गाँव मे चकरोड और अन्य सार्वजनिक भूमि के सीमांकन में हीलाहवाली की जा रही है। दबाव बनाने पर खर्च के नाम पर रुपये मांग रहे है।एसडीएम बरहज विपिन कुमार द्विवेदी ने बताया कि आरोपों की जांच की जा रही है। देउबारी में पैमाइश के लिए टीम गठित कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...