बरेली, जुलाई 24 -- नवाबगंज ब्लॉक की ग्राम पंचायत चुनुआ के प्रधान हेतराम सागर ने जिला लोकपाल के रिकवरी नोटिस की राज्य लोकपाल मनरेगा में अपील की है। उन्होंने कमिश्नर और सीडीओ को भी अपना प्रार्थना पत्र दिया है। बीते दिनों जिला लोकपाल मनरेगा ने चुनुआ में पौधरोपण कार्य में गड़बड़ी की जांच की थी। जांच के बाद उन्होंने 309609.00 रुपये की रिकवरी निकाली थी। इसके खिलाफ प्रधान ने अपील की है। उन्होंने कहा कि शासनादेश में व्यवस्था दी गई है कि यदि वन विभाग की नर्सरी पर इच्छित पौधे उपलब्ध नहीं है तो निजी नर्सरी से भी पौधे लिये जा सकते है। इस आधार पर ही पौधे खरीद कर लगाए गए। सारे पौधे जीवित भी हैं। उनकी गुणवत्ता भी अच्छी है। प्रधान ने जांच कर रिकवरी से मुक्त करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...