फतेहपुर, मई 23 -- फतेहपुर। गंदे नाले के ऊपर पुल न बना होने से छह गांवों के किसान नाले के गंदे पानी में घुसकर खेतों की ओर जाने के लिये मजबूर है। आश्वासन के बाद भी पुल का निर्माण नहीं हो रहा है। शुक्रवार को हसवा ब्लाक की एकारी गांव की प्रधान ने कलेक्ट्रेट पहुंच डीएम को ज्ञापन देकर नाले में पुल निर्माण कराये जाने की मांग की। जिस पर डीएम ने तीन सदस्यीय कमेटी बना जांच के आदेश दिये हैं। मलवा से लेकर पूरे शहर का गंदा पानी हसवा ब्लाक के छह गांवों से होकर गुजरता है। नाले की चौड़ाई 40 फिट है। सैकड़ो किसानों के खेत गंदा नाला के दूसरी तरफ हैं। आवागमन का रास्ता न होने से ग्रामीण इस गंदे पानी में घुसकर जानवर व फसल ले जाने को मजबूर है। नाले के ऊपर पुल बनाने को लेकर पूर्व डीएम से ग्राम प्रधान मिली थी। जिसके बाद एसडीओ ड्रैनेज खंड मौके पर जाकर नाप की थी। इ...