प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 30 -- प्रतापगढ़। पट्टी थाना क्षेत्र के उड़ैयाडीह ग्राम प्रधान अरुण सोनी ने ग्रामीणों पर घर आकर मारने पीटने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। ग्राम प्रधान का आरोप है कि गांव के कुछ लोग मंगलवार शाम उनके घर आकर विवाद करने लगे। विरोध करने पर घर में घुसकर मारपीट की। मौके पर पहुंचे कुछ लोगों ने बीच बचाव किया तो उसकी जान बची। घटना के दौरान पुलिस कुछ दूर पर मौजूद थी। पहुंचने पर हमलावर भाग निकले। घटना सीसीटीवी में कैद है। कोतवाल अभिषेक सिंह सिरोही ने बताया कि गांव के लोग ग्राम प्रधान के पास नाली और रास्ते की शिकायत लेकर आए थे। मारापीट नहीं हुई है। सीसीटीवी की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...