अमरोहा, सितम्बर 19 -- अमरोहा। हसनपुर तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत खरपड़ी के ग्राम प्रधान विजय कुमार का आरोप है कि ग्राम पंचायत में हल्का लेखपाल नाजिम कार्यरत हैं। उक्त लेखपाल गांव में सरकारी योजनाओ के तहत हो रहे विकास कार्य में सहयोग नहीं कर रहे हैं। ग्राम प्रधान के बुलाए जाने पर भी गांव में नहीं आते हैं। आरोप है कि सहयोग न करने के कारण गांव के विकास कार्य रूके हुऐ हैं। ग्राम प्रधान ने एसडीएम हसनपुर से भी इस बावत शिकायत की थी लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। अब ग्राम प्रधान ने जिला प्रशासन को शिकायती पत्र देकर लेखपाल के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...