मुजफ्फर नगर, अप्रैल 20 -- थाना क्षेत्र के गांव दूधली में ग्राम प्रधान की दबंगई का सनसनीखेज मामला सामने आया है। ग्राम प्रधान शोभित पुंडीर और उसके पिता ब्रजपाल व अन्य लोगों पर एक किसान के साथ बेरहमी से मारपीट करने और उसकी जमीन व फसल पर जबरन कब्जा करने का गंभीर आरोप लगा है। इस घटना का लाइव वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों सहित अन्य के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पीड़ित किसान ने आरोप लगाया कि दूधली के ग्राम प्रधान शोभित और उसके पिता ब्रजपाल ने जबरदस्ती उसके खेत में घुसकर उसकी फसल को नष्ट किया और जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की। जब किसान ने इसका विरोध किया, तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की। सामने आए वीडियो में शोभित को किसान पर एक के बाद एक कई थप्पड़ मारते हुए देखा जा सकता है। हालांकि हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की...