मिर्जापुर, जून 28 -- मिर्जापुर, संवाददाता। नरायनपुर ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय बेगपुर के 24 जून को बंद होने के एबीएसए की रिपोर्ट को गांव की ग्राम प्रधान ने सिरे से खारिज कर दिया। कहाकि एबीएसए ने हमारे ससुर के बयान का अपनी रिपोर्ट में उल्लेख किए है, जबकि उन्होंने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है। बीएसए अनिल कुमार वर्मा ने एबीएसए की रिपोर्ट पर प्राथमिक विद्यालय बेगपुर के प्रधानाध्यापक व दो महिला सहायक अध्यापिकाओं से स्पष्टीकरण मांगा है। इसी के बाद एबीएसए के फर्जी निरीक्षण की पोल खुल गई। एबीएसए नरायनपुर ने बीते 24 जून को प्राथमिक विद्यालय बेगपुर का निरीक्षण कर विद्यालय बंद होने की रिपोर्ट बीएसए को दे दी। अपनी रिपोर्ट में उन्होने गांव की प्रधान समीना के ससुर डॉ. राशिद के बयान का उल्लेख किया है। उन्होंने लिखा है कि निरीक्षण के दौरान विद्यालय बंद मिला...