दुमका, जून 10 -- गोपीकांदर, प्रतिनिधि। गोपीकांदर अंचल अंतर्गत छतरचूआ मौजा में ग्राम प्रधान चयन को लेकर सोमवार को राजस्व कर्मचारी पुष्पालता मुर्मू की मौजूदगी में ग्राम सभा बैठक बुलाई गई। ग्राम सभा बैठक की अध्यक्षता गांव के प्राणिक लखीराम टुडू ने किया। ग्राम प्रधान पद के लिए एसडीओ दुमका के पास दो आवेदन पत्र दिया गया है। इस ग्राम सभा बैठक में दो आवेदक मिकाइल मरांडी तथा कार्नेलियूस मरांडी के नाम से अंचल कार्यालय गोपीकांदर के कार्यालय आदेश के आलोक में बैठक बुलाई गई थी। ग्रामीणों ने आपस में काफी बात विचार करते हुए गहन चर्चा किया गया। चर्चा के दौरान दोनों आवेदक पर विचार करते हुए दोनों का व्यवहार, आचरण तथा कार्य कलापों की समीक्षा की गई। जिसे ग्रामीणों ने अंतिम निर्णय करते हुए मिकाइल मरांडी को ग्राम प्रधान के पद पर चयन हेतु सहमति जताई। जिससे ज्याद...