बुलंदशहर, सितम्बर 8 -- बुलंदशहर, संवाददाता। अहमदगढ़ क्षेत्र के गांव चेहला के कई ग्रामीणों ने एसएसपी से मिलकर थाना पुलिस पर ग्राम प्रधान समेत अन्य कई ग्रामीणों को झूठा फंसाने का आरोप लगाया है। आरोप है कि बीते दिनों गांव चेहला में पुलिसकर्मियों की लापरवाही से दुष्कर्म का आरोपी फरार हो गया था, किंतु थाना पुलिस ने अपनी गलती छिपाने के लिए ग्राम प्रधान और अन्य ग्रामीणों पर झूठे आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करा दिया है। ग्रामीणों ने घटना से संबंधित एक वीडियो भी एसएसपी को सौंपते हुए मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की है। सोमवार को गांव चेहला के फारुख अली ने कई ग्रामीणों और कांग्रेस जिलाध्यक्ष जियाउरर्हमान के साथ पुलिस कार्यालय पहुंचकर एसएसपी को शिकायती पत्र दिया। कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने एसएसपी से मामले की निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए बताया कि पुलि...