बुलंदशहर, मार्च 2 -- पहासू। पहासू ब्लाक के ग्राम दलपतपुर में ग्रामीण की शिकायत पर वित्तीय अनियमितताओं के आरोप में ग्राम प्रधान व सचिव को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। बीते दिनों गांव निवासी संतोष राघव ने ग्राम प्रधान व सचिव पर पंचायत सचिवालय जीर्णोद्धार के नाम पर वित्तीय अनियमितताओं का आरोप लगाया था। आरोपों की जांच जिला उद्यान अधिकारी तथा लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता ने की थी। रिपोर्ट के बाद जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा जारी किए गए। नोटिस में ग्राम प्रधान व सचिव से पूछा गया है कि उन्होंने ग्राम पंचायत की निधि से मैसर्स रॉयल इन्फ्राटेक को 356633 रुपये का भुगतान किस कार्य के लिए किया है। वहीं नोटिस में यह भी कहा गया है। भुगतान से संबंधित कोई भी अभिलेख जांच अधिकारी के सामने प्रस्तुत नहीं किए गए हैं, जिससे भुगतान की गई धनराशि संदे...