कौशाम्बी, जून 26 -- सदर तहसील के म्योहर गांव के मजरा नौबस्ता में रास्ते का निर्माण होता देख गांव के एक दबंग ने निर्माण शुरू कर दिया। मामले की शिकायत ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने डीएम से की तो उन्होंने एसडीएम के नेतृत्व में जांच कर कार्रवाई के लिए टीम गठित कर दी। इसके बाद प्रशासन आज-कल करता रहा और आरोपी ने लिंटर बराबर निर्माण करा लिया। इससे लोगों के आने-जाने के लिए बन रहे रास्ते का निर्माण बाधित हो गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...