बागपत, मई 29 -- सिरसली गांव के प्रधान की हत्या करने वाला हिस्ट्रीशीटर और उसका साथी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सके है। बुधवार को मृतक ग्राम प्रधान के परिजनों ने एसपी ऑफिस पर प्रदर्शन किया। सिरसली गांव के प्रधान धर्मेन्द्र उर्फ धर्मा 14 मई की शाम गांव के बाहर टैम्पू स्टैंड के पास तेजवीर के मकान के पास तास खेल रहे थे। इसी दौरान बाइक पर सवार होकर आए गांव के ही रहने वाले हिस्ट्रीशीटर आयुष तोमर व उसके साथी ने ग्राम प्रधान की गोली मार हत्या कर दी थी जिसमें मृतक ग्राम प्रधान के भाई गजेन्द्र ने गांव के हिस्ट्रीशीटर बदमाश आयुष तोमर, अर्जुन, निर्भय सिंह व एक अज्ञात को नामजद करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस हिस्ट्रीशीटर आयुष के दादा निर्भय सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है, लेकिन आयुष और उसके साथी फरार चले आ रहे है। एसपी द्वारा फरार आरोपियों पर 25-...