हमीरपुर, नवम्बर 23 -- मौदहा। अपने क्षेत्र में आरसीसी सड़क बनवा रहे ग्राम प्रधान के साथ गांव के ही दबंग ने मारपीट कर करते हुए जान से मारने की धमकी दी। ग्राम प्रधान ने आरोपी पर मारपीट के दौरान कैश छीनने का भी आरोप लगाया है। जानकारी होते ही कोतवाली पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। क्षेत्र के ग्राम बह्मरौली प्रधान श्याम बाबू अपने क्षेत्र में आरसीसी सड़क बनवा रहा है। रविवार को जब वह कार्य स्थल पर मौजूद था, तभी गांव का चंद्रशेखर उसके साथ गाली-गलौज करने लगा। जब ग्राम प्रधान ने इसका विरोध किया तो वह मारपीट पर उतारू हो गया। मारपीट के दौरान प्रधान ने आरोपी पर चालीस हजार रुपया छीनने का आरोप लगाया है। इस मामले में कोतवाली प्रभारी संतोष कुमार सिंह का कहना है मारपीट हुई है। रुपए छीनने की बात बेबुनियाद है। जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...