बागपत, अप्रैल 24 -- बागपत कोतवाली क्षेत्र के ब्राह्मणपुट्ठी गांव में मंगलवार रात बदमाशों ने ग्राम प्रधान के भाई समेत चार ग्रामीणों के मकान खंगाल डाले। बदमाश मकानों से लाखों रुपये के जेवरात, हजारों रुपये की नकदी और कीमती सामान चोरी कर ले गए। वहीं, एक मकान के आंगन में सौ रही वृद्ध महिला के कानों से बदमाशों ने सोने के कुंडल लूट लिए। वारदात के दौरान महिला घायल भी हो गई। पीड़िता ने शोर मचाया, तो बदमाश मौके से फरार हो गए। घायल वृद्धा को निजी अस्पताल में उपचार दिलवाया जा रहा है। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। ब्राह्मणपुट्ठी गांव के प्रधान राजीव ने बताया कि उनकी विधवा भाभी बाला देवी बीमार है, जो रात में दवाई लेकर सो गई थी। रात्रि करीब 12 बजे बाला देवी ने शोर मचाया, तो परिवार के लोग वहां पहुंचे। बाला देवी ने बताया कि उसके कान उखाड़कर बदमाश कुंडल...