मऊ, सितम्बर 29 -- रानीपुर। रानीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बम्हौर गांव में महिला ग्राम प्रधान के 44 वर्षीय बेटे को अज्ञात बदमाशों ने रविवार की देर शाम गोली मार दी। गोली बाएं पैर में लगने के बाद गंभीर अवस्था में उपचार के लिए जिला मुख्यालय स्थित निजी अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर देखते हुए वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया। उधर घटना की सूचना के बाद अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल किया। थाना रानीपुर क्षेत्र अंतर्गत बम्हौर निवासी 44 वर्षीय प्रेम प्रकाश सिंह उर्फ रिंकू सिंह की मां मोती देवी ग्राम प्रधान है। रविवार की देर शाम लगभग साढ़े आठ बजे ग्राम प्रधान का पुत्र प्रेम प्रकाश सिंह उर्फ रिंकू सिंह अपने घर के सामने बैठे थे कि कुछ अज्ञात युवक आए किसी बात को उनकी तू-तू, मैं-मैं...