मिर्जापुर, जून 20 -- मिर्जापुर, संवाददाता। जिले के पहाड़ी ब्लाक के बेदौली गांव के ग्राम प्रधान के पिता अपात्र होते हुए भी वृद्धावस्था पेंशन का लाभ ले रहे है। वहीं ग्राम प्रधान ने अपनी पत्नी के नाम छह यूनिट का पात्रगृहस्थी योजना का राशन कार्ड बनवा कर मुफ्त राशन योजना के तहत प्रतिमाह कोटे की दुकान से राशन ले रहे है। ग्रामीणों की शिकायत पर जब डीएम प्रियंका निरंजन ने मामले की जांच कराई तो ग्राम प्रधान दोषी पाए गए। जिला पंचायत राज अधिकारी संतोष कुमार श्रीवास्तव ने ग्राम प्रधान को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। कहा है कि यदि एक सप्ताह के अंदर जवाब न मिला तो पंचायत राज एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी। बेदौली गांव के प्रधान प्रधान दीप नरायन यादव के पिता पन्ना लाल यादव को वृद्धावस्था पेंशन के लिए अपात्र घोषित किया गया था। इसके बावजूद ग्राम प...