मिर्जापुर, नवम्बर 1 -- मिर्जापुर, संवाददाता पंचायत राज विभाग ने आगामी पंचायत चुनाव की तैयारियां शुरु कर दी है। पंचायत के विभिन्न पदों के लिए कराए जाने वाले मतदान के लिए मतपत्र का रंग भी निर्धारित कर दिया गया है। पंचायत चुनाव में ग्राम पंचायत के सबसे महत्व पद ग्राम प्रधान के चुनाव के लिए हरे रंग का मतपत्र प्रयोग किया जाएगा। सहायक निर्वाचन अधिकारी पंचस्थानीय नवीन कुमार ने बताया कि पंचायत चुनाव के विभिन्न पदों के लिए कराए जाने वाले मतदान के लिए आवश्यक मतपत्र को छपवाने का आर्डर दे दिया गया है। नई दिल्ली स्थित प्रिटिंग प्रेस में मतपत्र छपने के बाद इसी सप्ताह मंगवा लिया जाएगा। पंचायत चुनाव में विभिन्न पदों के उम्मीदवारों के लिए अलग-अलग मतपत्र का प्रयोग किया जाएगा। जिससे मतदाताओं को विभिन्न पदों के लिए खड़े उम्मीदवारों को मत देने में किसी तरह की...