देवरिया, फरवरी 7 -- देवरिया, निज संवाददाता। बरियारपुर थाना क्षेत्र के देवरिया मीर में ग्राम प्रधान के घर सपा का शुक्रवार को प्रतिनिधि मंडल पहुंचा और पुलिस की दबिश के दौरान घायल दोनों लोगों से मुलाकात की। साथ ही उन्हें न्याय दिलाने का आश्वासन दिया। सपा का प्रतिनिधि मंडल अब डीएम व एसपी से मुलाकात कर स्थिति से अवगत कराएगा। जरूरत पड़ी तो सपा सड़क पर उतर कर आंदोलन करेगी। बरियारपुर थाना क्षेत्र के अहिल्वार बुजुर्ग में दबिश देने गई पुलिस पर हमला हो गया था। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज किया है। देवरिया मीर की ग्राम प्रधान प्रियंका के देवर को भी पुलिस ने इस मामले में आरोपी बनाया है। आरोप है कि दो फरवरी की रात थानाध्यक्ष पुलिस टीम के साथ दबिश देने गई थीं और ग्राम प्रधान के पति व ससुर के साथ दुर्व्यवहार की। जिसमें ग्राम प्रधान के पति व ससुर घायल ह...